Wednesday, April 16, 2025
HomeखेलKanpur : राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए चयन ट्रायल दो अप्रैल...

Kanpur : राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए चयन ट्रायल दो अप्रैल को 

Kanpur । बरेली स्थित रोहलखण्ड विश्वविद्यालय में राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप 10 व 11 अप्रैल को होगी। इसमें कानपुर टीम भी हिस्सा लेगी, इसके लिए जिला स्तरीय टीम का चयन ट्रायल के आधार पर दो अप्रैल को अर्मापुर स्थित अरमारीना मैदान पर शाम चार बजे से लिया जाएगा।
यह जानकारी डिस्टि्रक्ट एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. एनके पांडे ने दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स एसोसिएशन कानपुर से जिनका नाम भेजा जाएगा उनके पास यूआईडी नंबर होना अनिवार्य होगा।
बिना यूआईडी के प्रतियोगिता में कोई भी खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले पाएगा। यूआईडी के लिए एथलेटिक्स फेडेरेशन ऑफ इंडिया की साइट पर अपना नाम ऑनलाइन रजिस्टर करवाना होगा। इसके बाद यूआईडी नंबर व अन्य प्रमाणपत्र के साथ ट्रायल में दिनेश भदौरिया, सौम्या अवस्थी, शिव यादव, आलोक भाटिया, रमेश मिश्रा से संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...