Kanpur ।महापौर आपके वार्ड के कार्यक्रम वार्ड 27 में जनता दरबार मेे क्षेत्रीय लोगो ने बताया की यहा पर क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या ज्यादा है जिस पर महापौर ने जल्द ही वहा उपस्थित अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम मे समाधान शिविर वार्ड 27 प्रधान गेट नानकारी में आयोजित हुआ जिसमें महापौर प्रमिला पाण्डेय ने क्षेत्रीय समस्याओं को त्वरित निस्तारण का शिविर लगाया।
महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम में सबसे अधिक समस्या जल भराव व साफ सफाई की थी जिसपर महापौर ने समबन्धित अधिकारियों को तत्काल निवारण का आदेश दिया महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम में कुल 15 समस्याएं आयी जिसपर महापौर ने 6 समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराया। बताते चले की महापौर आपके वार्ड का अगला कार्यक्रम शुक्रवार को समय 11ः30 बजे वार्ड क्रमांक 28 में भगत सिंह पार्क पालिका बाजार रोड में एवं दूसरा कार्यक्रम वार्ड 29 इमली के पेड के पास ओमपुरवा में समपन्न होगा।