Saturday, November 15, 2025
HomeकानपुरKanpur : दो दिवसीय किसान मेले में बिक गए 30 लाख के...

Kanpur : दो दिवसीय किसान मेले में बिक गए 30 लाख के बीज

Kanpur ।चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) में चल रहे दो दिवसीय किसान मेला का बृहस्पतिवार को समापन हुआ। मेले में देश एवं प्रदेश के विभिन्न जनपदों के अलावा मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार से आए किसानों ने दो दिन में 30 लाख रुपये के बीज की खरीदारी की है।

#kanpur

मेले के पहले दिन 20 लाख रुपये और दूसरे दिन 10 लाख रुपये की बीज बिक्री हुई है। सहायक निदेशक बीज एवं प्रक्षेत्र डॉ मनोज कटियार ने बताया कि गेहूं की डीबीडब्लू 303, के 1317, के 1616, के 1006 तथा डीबीडब्लू 187, मसूर की केएलबी 345 ,मटर की केपीएमआर 522, तथा चना की उदय, के डब्लू आर 108 आदि प्रजातियों की अधिक मांग रही है।

#kanpur

मेले के समापन अवसर पर विभिन्न स्टॉलों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मेले के समापन समारोह का शुभारंभ विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार ने किया। विधायक ने विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के साथ मेले का निरीक्षण किया और विभिन्न उत्पादों को देखा। विधायक श्रीमती कटियार ने अपने संबोधन में कहा कि किसान अब वैज्ञानिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बेहतर काम कर रहे हैं।

किसान आपस में मिलकर अब फार्मर कंपनियां भी बना रहे हैं। मेले में हर तरह की नई तकनीकों का प्रदर्शन किया गया।अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ सी एल मौर्या ने कहा कि किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी से किसानों को काफी लाभ मिलता है। पहुंचने में बहुत अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया है।इस मौके पर डॉ सीमा सोनकर, डॉ पीके सिंह, डॉ. पीके राठी, डॉ. वीके कनौजिया आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...