Kanpur । कानपुर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से द्वितीय कॉस्को कानपुर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप 5 से 7 जुलाई तक होगी। कल्याणपुर स्थित स्वरूप स्पोर्ट्स अकैडमी में होने वाली चैंपियनशिप में अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग में सिंगल्स, डबल्स व मिक्स्ड डबल्स के बालक और बालिका में मुकाबले खेले जाएंगे।
चैंपियनशिप के आधार पर कानपुर डिस्ट्रिक्ट टीम का चयन किया जाएगा, जो आने वाली स्टेट चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी। चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए खिलाड़ी www.kdba.co.in वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 3 जुलाई शाम 6 बजे तक निर्धारित की गई है। इसके बाद कोई भी प्रविष्टि स्वीकार नहीं की जाएगी। यह जानकारी कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव डीपी सिंह ने दी।