Kanpur । घाटमपुर स्थित आर्य समाज मंदिर के आसपास की जमीन और रास्ते को लेकर पिछले 20 वर्षों से चल रहा विवाद अब समाप्त हो गया है। एसडीएम मनीष कुमार ने दोनों पक्षों की सहमति से इस विवाद को मात्र 20 मिनट में सुलझा दिया। विवाद में एक पक्ष से राज किशोर मिश्रा ने मन्दिर के आसपास की जमीन को अपनी बताते हुए कागजात पेश किए थे।
मामला इतना बढ़ गया था कि उन्हें अदालत का दरवाजा भी खटखटाना पड़ा। अधिकारी मौके का निरीक्षण तो करते थे लेकिन विवाद से बचने की कोशिश करते रहे। शनिवार को यह मामला जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के सामने संपूर्ण समाधान दिवस में आया। उन्होंने मामले को एसडीएम मनीष कुमार को सौंपा। सोमवार को एसडीएम ने ईओ महेंद्र कुमार और थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय के साथ मौके का निरीक्षण किया। दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद उन्होंने विवाद का समाधान निकाला।
समझौते पर दोनों पक्षों ने खुशी खुशी हस्ताक्षर किए। वार्ड के सभासद ज्ञान सिंह सचान और भाजपा के वरिष्ठ नेता कमलेश त्रिवेदी गवाह बने। एसडीएम ने ईओ को रास्ता बनवाने का निर्देश दिया। आर्य समाज मंदिर के पूर्व मंत्री ओम नारायण उर्फ मुनीम जी और राज किशोर मिश्रा ने विवाद के समाधान के लिए अधिकारियों का आभार जताया।