ग्राउन्ड बचाने के लिए यूनियनें आयी आगे
Kanpur।एसएएफ ग्राउन्ड बचाने के लिए एसएएफ मेनगेट पर एसएएफ ग्राउन्ड बचाओ संघर्ष समिति ने सुबह आनदोलन/नारेबाजी/प्रदर्शन किया गया एवं मध्यावकाश में मुख्य महाप्रबंधक के अवकाश में होने के कारण लोकेश बाजपेयी, महाप्रबंधक लघु शस्त्र निर्माणी को सीएमडी AWEIL को सम्बोधित ज्ञापन दिया।

ज्ञापन देते हुए महामंत्री एसएएफ डिफेन्स इम्पलाइज यूनियन राजीव सिंह ने बताया कि इस ग्राउन्ड का निर्माण के लिए हमारे कर्मचारियों ने चार रविवार अतिरिक्त ओटी कर उस पैसे का 30 प्रतिशत दान देकर, श्रमदान देकर कड़ी मेहनत से बनाया है।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से छवि लाल यादव,एम.एल.अरोड़ा, प्रेमचंद,सुमित,सुनिल अवस्थी,अरुण कुमार पाण्डेय, अरविंद दीक्षित,आनन्द कुमार,बलवीर यादव, राधेश्याम,ज्ञानप्रकाश सिंह,शिवप्रसाद गुप्ता,विवेक पटेल,सौरभ सिंह,रामनरेश,धर्मराज यादव,विनोद सिंह,उमेशराम,मनीष चौधरी,दीपक यादव,अमरजीत आदि लोग उपस्थित थे।।
ये थी प्रमुख मांगे:-
1. एफजीके निर्माणी के अन्दर पूर्व रेलवे कासिंग के बाद से एसएएफ ग्राउन्ड के बगल तक जिससे कि मुख्यालय के लोगों को भी ग्राउन्ड का आनन्द प्राप्त हो सकेगा।
2. आयुध निर्माणी कानपुर , सीएसडी कैन्टीन के अगल बगल बहुत स्थान रिक्त है।
3-टीसीएल प्रशिक्षण अकादमी कालपी रोड के बगल से यूको बैंक आरमापुर तक टाईप 3 क्वार्टर जो कि पहले से ही जर्जर अवस्था में है।
4-कालपी रोड पर ओएफसी निर्माण के अन्दर एसएएफ से जुड़ा हुआ स्थान।
5- एसएएफ निर्माणी के अन्दर पूर्वी गेट एवं पश्चिमी गेट के पास का स्थान है।


