Kanpur: 71वीं यूपी स्टेट टेबल टेनिस चैम्पियनशिप 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक लखनऊ के कीडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेली गयी। इस प्रतियोगिता के पुरुष एकल वर्ग का खिताब कानपुर के सत्यम गिरी गुप्ता ने जीता।
स्टेट प्रतियोगिता के फाइनल में सत्यम ने गाजियाबाद के सार्थ मिश्रा को 11-9, 6-11, 11-9 से हराकर स्टेट चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया। वहीं अंडर-19 बालक वर्ग में कानपुर अदवित गुप्ता ने आगरा के मौलिक चतुर्वेदी को 9-11, 11-4, 11-2, 6-11, 11-6 के कड़े मुकाबले में हराकर रजत पदक जीता।
प्रतियोगिता के उपरांत स्टेट फेडरेशन के अध्यक्ष संजीव पाठक ने सत्यम को पांच हजार रुपए व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वहीं अर्जुन अवार्डी व पूर्व ओलंपियन अभिन्न श्याम गुप्ता ने सत्यम को 25 हजार रुपए की धनराशि देकर अपना आर्शीवाद प्रदान किया। इस मौके पर सचिव निर्मोय मिश्रा, अरुण बनर्जी, संजय टंडन आदि मौजूद रहे।