Kanpur । उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस संघ की ओर से 26वीं एके मेमोरियल राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 15 से 16 फरवरी तक गाजियाबाद में हुई। इसमें शहर के सत्यम गिरि गुप्ता ने रजत और कांस्य पदक जीता।किदवईनगर निवासी सत्यम गिरि गुप्ता को एकल पुरुष वर्ग के फाइनल मैच में गाजियाबाद के सार्थ मिश्रा के हाथों कड़े मुकाबले में 14-12, 14-12, 16-14 से हार का सामना करते हुए रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
जबकि, पुरुष वर्ग के टीम इवेंट में दिल्ली की टीम से सेमीफाइनल में भी हार मिली और कांस्य प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता के समापन पर आयकर कमिश्नर दिल्ली ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। पुरुस्कार के रूप में सत्यम को ट्रॉफी, प्रमाणपत्र और 75सौ रुपये नकद मिले। सत्यम की इस उपलिब्ध पर उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष संजीव पाठक उर्फ बॉबी, संजय टंडन, काव्या गुप्ता, श्याम गुप्ता,टीएसएस के हेड पीके श्रीवास्तव ने बधाई दी।