Sunday, November 16, 2025
HomeखेलKanpur : सतेन्द्र ने जड़ा शानदार हैट्रिक, कानपुर ने गोरखपुर को रौंदा...

Kanpur : सतेन्द्र ने जड़ा शानदार हैट्रिक, कानपुर ने गोरखपुर को रौंदा 4-1 से

Kanpur । उत्तर प्रदेश खेल विभाग के तत्वावधान में ग्रीनपार्क में आयोजित पं. दीनदयाल उपाध्याय शताब्दी वर्ष अन्तरमण्डलीय स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार को आठ मुकाबले खेले गए। इसमें सतेंद्र यादव के तीन गोल की बदौलत कानपुर ने गोरखपुर को 4-1 से पराजित किया।

वहीं, वाराणसी, आगरा, लखनऊ, बस्ती, मुरादाबाद, झांसी ने जीत दर्ज की और बरेली-अलीगढ़ के बीच मैच 1-1 से बराबरी पर रहा।ग्रीनपार्क में पहला मैच कानपुर और गोरखपुर के बीच खेला गया। इसमें कानपुर ने सतेन्द्र यादव के बेहतरीन खेल के दम पर 4–1 से गोरखपुर पर जीत दर्ज की। सतेन्द्र यादव ने 21वें, 30वें और 61वें मिनट में तीन गोल कर हैट्रिक बनाई, जबकि एक गोल प्रथम सिंह ने 46वें मिनट में किया।

गोरखपुर की ओर से विष्णु खन्ना ने 15वें मिनट में एकमात्र गोल दागा। वहीं दूसरे मैच में वाराणसी ने प्रयागराज को 1-0 से मात दी, जीत में संयोग ने एक गोल किया। तीसरे मैच में आगरा ने चित्रकूट को 4-1 से पराजित किया, तो जीत में अरुण ने दो, विवेक व जतिन ने एक-एक गोल किया। चौथे मैच में लखनऊ ने मिर्जापुर को 2-0 से मात दी, जीत में विशेष गौतम व इमरान ने एक-एक गोल किया।

पांचवें मैच में बस्ती ने सहारनपुर को 3-0 से हराया, जीत में आमिर, रुपेश व अनुभव ने एक-एक गोल दागा। छठवें मैच में मुरादाबाद ने देवीपाटन को 4-0 से करारी मात दी, जीत में अमन ने दो, निखिल व अशरफ ने एक-एक गोल किया। सातवें मैच में झांसी ने अयोध्या को 2-0 से हराया। जबकि बरेली और अलीगढ़ के बीच मैच बराबरी पर समाप्त हुआ।

रेफरी की भूमिका में निताई सरदार, डी.बी. थापा, डॉ. नौशाद, प्रदीप कुमार, सतेन्द्र, मोहम्मद आकिब, विशाल, धीरज, मनमीत, जन्मेजय, महेश चंद और रवि कुमार शामिल रहे। इससे पहले रविवार को हुए मुकाबलों की शुरूआत क्रीड़ा अधिकारी भानु प्रसाद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर की। इस मौके पर कानपुर फुटबॉल संघ के सचिव अजीत सिंह, उन्नाव के क्रीड़ाधिकारी मुकेश शब्बरवाल आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...