Kanpur । केसीए से मान्यत प्राप्त कपिल कोचिंग सेंटर के तत्वावधान में सोमवार को रोवर्स कप में दो
मुकाबले खेले गए। आनंदेश्वर इलेवन ने एसआर स्पोर्ट्स इलेवन को सात विकेट से हराया। दूसरे मैच
में अर्पित राय के 192 रन की शतकीय पारी से सरजू प्रसाद इलेवन ने मेक माई ट्रिप को 169
रन से मात दी।
रोवर्स मैदान पर पहले मैच में एसआर स्पोर्ट्स इलेवन ने 23.5 ओवर में 152 रन बनाए। इसमें आयुष्मान ने 52 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में विराट ने तीन को आउट किया। जवाब में आनंदेश्वर इलेवन ने 24.3 ओवर में तीन विकेट पर 155 रन बनाकर मैच जीता।
बजीत में मो. मो. शयान ने 67 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली,तो गेंदबाजी में दिनेश व शिवा ने एक-एक विकेट लिया। प्लेयर ऑफ द मैच मो. शयान को चुना गया। रोवर्स मैदान पर दूसरे मैच में सरजू प्रसाद इलवेन ने 25 ओवर में एक विकेट पर 240 रन बनाए।
इसमें अर्पित रॉय ने 102 गेंदों पर 39 चौकों की मदद से 192 रन की पारी खेली। जवाब में मेक माई ट्रिप इलेवन की पूरी टीम 19 ओवर में 72 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम से विनोद ने सर्वाधिक 15 रन बनाए, तो गेंदबाजी में कबीर यादव ने चार, नमन ने दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच अर्पित राय को चुना गया।