Kanpur । इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के तत्वावधान में अजय कुमार गुप्ता मेमोरियल बैडमिंटन और टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन शनिवार ग्रीनपार्क स्टेडियम में हुआ। इसमें दोनों ही प्रतियोगिताओं में 60 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रायोजक अक्षय कुमार गुप्ता ने बैडमिंटन और टेबल टेनिस खेल कर किया।
विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को चेयरमैन स्पोर्ट्स एडवाइजरी समिति के मुकेश श्रीवास्तव ने ट्रॉफी व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। संचालन महामंत्री शैलेश शर्मा ने किया।
धन्यवाद प्रस्ताव क्रीड़ा मंत्री वैभव गुप्ता ने दिया। इस मौके पर उपाध्यक्ष अजय कुमार अग्रवाल, एसएम जौहरी, शैलेंद्र सचान, विमल कटियार,ज्ञान प्रकाश गुप्ता,आनंद गुप्ता, प्रदीप रायजादा, बीएल द्विवेदी, बसंत लाल गुप्ता, विष्णु कुमार महेश्वरी, मुकुंद गुप्ता, अवनीश मिश्रा, अभिलाष बाजपेई, पंकज पाठक, नितिन गुप्ता आदि मौजूद रहे।
मैचों के परिणाम–टेबल टेनिस एकल वर्ग में सरबजीत सिंह विजेता व गोविंद महेश्वरी उपविजेता रहे।
टेबल टेनिस डबल्स वर्ग में सरबजीत सिंह-सचिन गुप्ता विजेता व आशीष जौहरी-शैलेंद्र सचान उपविजेता बने। बैडमिंटन एकल वर्ग में सुशील कुमार श्रीवास्तव विजेता, सचिन गुप्ता उपविजेता रहे। बैडमिंटन डबल्स वर्ग में सचिन गुप्ता-मो.तारिक विजेता और मनीष श्रीवास्तव-कुलदीप सिंह यादव उपविजेता रहे।