Kanpur । देश की सबसे बड़ी शहरी लीग कानपुर प्रीमियर लीग फ़ॉर (केपीएल) कानपुर के ऐतिहासिक क्रिकेट में एक और नाम जुड़ने की ओर अग्रसर हो रहा है और वह नाम है समन्वय दीक्षित का यह बात हम क्यों कह रहे हैं इस बात पर भी गौर कीजिएगा। शहर के सामान्य दीक्षित अब केपीएल क्रिकेट लीग में धमाल मचाने के लिए कमर कस चुके हैं। बताया जाता है कि लीग क्रिकेट में 222 मैचों का एक बड़ा अनुभव समन्वय दीक्षित के पास है और बेमिसाल स्ट्राइक रेट भी इनके पास है।
कोच गोपाल सिंह के साथ समन्वय दीक्षित
सबकी निगाहें समन्वय पर बाजी मारी,मयूर मिरेकल्स ने
देश की सबसे बड़ी शहरी लीग कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) का आयोजन कानपुर नगर में होने जा रहा है। जिसको देखते हुए इस युवा खिलाड़ी की परफॉर्मेंस को देखते हुए समन्वय दीक्षित को खरीदने के लिए सभी ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था। लेकिन आखिरकार समन्वय दीक्षित नाम का यह नायाब हीरा हाथ लगा मयूर मिरेकल्स के जिन्होंने 112500 रुपए में दीक्षित के साथ करार किया।
सर्वोदय नगर के उदयभान दीक्षित के पुत्र है समन्वय फैंस में क्रेज
बताते चलें 2 मार्च से कानपुर प्रीमियर लीग शुरू होनी है जिसमें समन्वय दीक्षित का नाम जुड़ने के बाद अब उनके फैंस में आतुरता बढ़ गई है। समन्वय दीक्षित के बारे में बताते चले सर्वोदय नगर निवासी उदयभान दीक्षित के सुपुत्र हैं और जैसा सूत्र बताते हैं 10 वर्ष की उम्र में उनका क्रिकेट से लगाव हो गया।
रोहित शर्मा को मानते है आदर्श, गुरुओं के सानिध्य में खुद को निखारा
समन्वय रोहित शर्मा के अंदाज में गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम में कोच गोपाल सिंह और प्रशांत अवस्थी के सानिध्य में अभ्यास करना शुरू किया और लगातार अभ्यास की के साथ इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने राइट आर्म आफ ब्रेक गेंदबाजी भी सीखी।कोच गोपाल सिंह और प्रशांत अवस्थी बताते हैं समन्वय बेहद लग्न के साथ टिप्स पर ध्यान देते हैं।
ये हैं कीर्तिमान,आंकड़े बताते हैं उम्दा खिलाड़ी हैं समन्वय
समन्वय दीक्षित केसीए में 222 लीग मैच खेले हैं और 6920 रन बनाने के साथ, 162 विकेट भी चटका चुके हैं। सबसे अच्छी पारी उनकी 168 रन की बताई जा रही है और 209 पारियों में अभी तक इन्होंने 333 छक्के और 629 चौके लगाए हैं। गेंदबाजी में अभी तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन इनका रहा है 24 रन देकर इन्होंने पांच विकेट प्रतिद्वंदी टीम के चटकाए हैं। अब देखना होगा समझ में दीक्षित आखिरकार कानपुर प्रीमियर लीग में क्या धमाल मचाते हैं और अपने लिए क्रिकेट जगत में क्या छाप छोड़ते हैं जिससे उनके आगे की राह प्रशस्त हो