Kanpur । रांची के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में 24 से 26 अक्तूबर तक प्रस्तावित साउथ एशियन एथलेटिक्स (एसएएएफ) सीनियर चैंपियनशिप 2025 में कानपुर के संजीव कुमार सिंह देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने उन्हें इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए इंटरनेशनल टेक्निकल ऑफिसियल के रूप में चयनित किया है।
मूल रूप से भवानीनगर निवासी संजीव कुमार सिंह भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के क्षेत्रीय कार्यालय कानपुर में सहायक सचिव (मानव संसाधन विकास) के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने वर्ष 2025 में वर्ल्ड एथलेटिक्स की ब्रॉन्ज लेवल परीक्षा उत्तीर्ण की है।
इस उपलब्धि पर जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष डॉ. एनके पांडे, सचिव डॉ. नरेश चौधरी, उपाध्यक्ष विजय दिग्गज, वरिष्ठ संयुक्त सचिव दिनेश, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रैयत, रंजीत सिंह चौहान, रमेश चंद्र मिश्रा, कानपुर देहात अध्यक्ष राजेश सिंह और अलोक शर्मा आदि ने बधाई दी है।