Kanpur: विश्व शांति सेवा समिति द्वारा मोतीझील में देवकी नंदन ठाकुर जी महाराज कीआयोजित श्री मदभागवत कथा के अंतिम दिन शनिवार को कथा स्थल से देवकी नंदन ठाकुर जी महाराज के नेतृत्व में सनातन यात्रा निकली जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लेकर सनातन बोर्ड बनाए जाने की मांग को बुलंद किया।
मोतीझील से निकली सनातन यात्रा में सबसे आगे 101 मीटर का बैनर लेकर लोग चल रहे थे।कथावाचक देवकी नंदन और अरुण चैतन्यपुरी के नेतृत्व में श्रद्धालुओं की भीड़ चल रही थी। यात्रा मोतीझील से शुरू होकर बेनाझाबर,हर्ष नगर,अशोकनगर होती हुई कथा स्थल पर समाप्त हुई।