Kanpur । कल्याणपुर स्थित वुडबाइन गार्डेनिया स्कूल में दो दिवसीय केएसएस जोन ‘ए’ प्रतियोगिता में शनिवार को फाइनल राउंड के मुकाबले खेले गए। इसमें बालक वर्ग में श्री सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर 10 अंकों के साथ विजेता बना। जबकि बालिका वर्ग में 9 अंको के साथ डीपीएस आजाद नगर टीम ने विजेता का खिताब जीता।अंतिम दिन पांचवें फाइनल राउंड की समाप्ति के बाद मुख्य अतिथि वुडबाइन गार्डेनिया स्कूल की प्रिंसिपल सुमिता मुखर्जी ने बालक व बालिका वर्ग की प्रथम तीन स्थान पर आने वाली टीमों के खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता का संचालन मो. साकिब ने प्रतियोगिता का संचालन किया।इस मौके पर स्कूल की डायरेक्टर साहिबा रहमान, कानपुर चेस एसोशिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव, स्कूल की को-ऑर्डिनेटर’ शकुंतला यादव, क्रीड़ा अधीक्षक दीपक अवस्थी, शालिनी अवस्थी आदि मौजूद रहे।
फाइनल परिणाम:-(बालक वर्ग ) में श्री सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर 10 अंक के साथ प्रथम, डीपीएस कल्याणपुर 8 अंक के साथ द्वितीय, द चिंटल्स स्कूल 7 अंक के साथ कल्याणपुर तृतीय रहा।(बालिका वर्ग ) में डीपीएस आजादनगर 9 अंक के साथ प्रथम, गुरु नानक मॉडर्न स्कूल बिठूर रोड 6 अंक के साथ द्वितीय और डीपीएस कल्याणपुर 6 अंक के साथ तृतीय रहा।
कानपुर चेस एसोशिएशन की ओर से बालिका वर्ग की चार टीमों की रैपिड प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें फातिमा कन्वेंट, गार्डेनिया पब्लिक स्कूल, इंटरनेशनल सेंटर व आर के एजुकेशन सेंटर क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चौथे स्थान पर रही।