Wednesday, January 14, 2026
HomeकानपुरKanpur : बेटियों के साहस को सलाम,एक और बेटी ने किया मां...

Kanpur : बेटियों के साहस को सलाम,एक और बेटी ने किया मां का देहदान

 

Kanpur । 6 अगस्त 2025, युग दधीचि देहदान अभियान के अंतर्गत अगस्त माह के इस प्रथम सप्ताह में आज तीसरा देहदान संपन्न हुआ,।खास बात यह कि इस देहदान में भी एक बेटी ने आगे बढ़ कर अपनी मां की अंतिम इच्छा पूरी करते हुए उनकी पार्थिव देह जी एस वी एम मेडिकल कॉलेज को देर शाम देहदान अभियान प्रमुख मनोज सेंगर एवं माधवी सेंगर के सहयोग से समर्पित की,ज्ञातव्य है कि आनंद टावर सर्वोदय नगर कानपुर निवासी 77 वर्षीय श्रीमती विजयप्रभा अग्रवाल का आज 6 अगस्त को शाम रीजेंसी हॉस्पिटल में निधन होने पर बेटी सीमा अग्रवाल ने मनोज सेंगर को फोन कर संकल्प पूरा कराने का आग्रह किया।

#kanpur

सेंगर दंपति ने मूसलाधार बरसते पानी के बीच पहले डॉ शालिनी मोहन जी की सहायता से नेत्रदान कराया तत्पश्चात मेडिकल कॉलेज पहुंच कर अपनी देखरेख में देर शाम देहदान की प्रक्रिया पूरी कराई, देह को एनाटॉमी विभाग के अनंत विजय एवं उनके सहयोगियों ने सम्मान सहित स्वीकार किया।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

इस पूरी प्रक्रिया में स्वo विजय प्रभा जी की बेटी ने पूरे साहस के साथ सारी प्रक्रिया पूरी की, देह समर्पण के समय स्व विजयप्रभा अग्रवाल जी के पति सतीश चंद्र अग्रवाल, बेटी सीमा अग्रवाल, दामाद डॉ मनोज अग्रवाल, एडवोकेट कमलेश कुमार पाठक जी, आलोक अग्रवाल, कपिल मोहन विज आदि उपस्थित रहे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

मनोज सेंगर ने बताया कि स्व विजयप्रभा जी ने जून 2025 में देहदान संकल्प लिया था, अभियान के अंतर्गत यह 304 वीं देह चिकित्सा जगत को समर्पित की गई है,
सम्मान सहित मनोज सेंगर
9839161790

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...