Friday, July 25, 2025
HomeखेलKanpur : सलीम दुर्रानी  ने लाला अमरनाथ इलेवन रौंदकर  डॉ. नागेंद्र स्वरूप...

Kanpur : सलीम दुर्रानी  ने लाला अमरनाथ इलेवन रौंदकर  डॉ. नागेंद्र स्वरूप स्मारक  ट्रॉफी पर किया कब्जा 

Kanpur। केएनसीए के तत्वावधान में डॉ. नागेंद्र स्वरूप स्मारक अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को फाइनल मैच खेला गया। जिसमें सलीम दुर्रानी इलेवन ने लाला अमरनाथ इलेवन को 150 रन से
हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।
फूलबाग ​स्थित डीएवी मैदान पर सलीम दुर्रानी इलेवन ने 20 ओवर में छह विकेट पर 201 रन बनाए। टीम से रोहित कुमार ने 70, वंश गुप्ता ने 46 व मन्नू सिंह ने 43 रन की पारी खेली,तो गेंदबाजी में अंशुमन दी​क्षित ने दो, आरुष दुबे, सूरज वर्मा और आरव नागर ने एक-एक विकेट चटकाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए लाला अमरनाथ इलेवन की पूरी टीम 20 ओवर में 51 रनही बना सकी। टीम से कोई भी ​खिलाड़ी दहाई का आंकाड़ा भी नहीं छू सका। गेंदबाजी में आरव, अ​भिनव, वंश गुप्ता ने दो-दो और मन्नू सिंह ने एक विकेट अपने नाम किया।
प्लेयर ऑफ द मैच वंश गुप्ता को चुना गया। श्रेष्ठ बल्लेबाज रोहित कुमार, श्रेष्ठ गेंदबाज सिद्धार्थ सिंह,प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अनुज मिश्रा ने दिया। मुख्य अति​थि अवेंद्र स्वरूप ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। संचालन मो. एहसान इमरान ने किया। इस मौके पर पूर्व ​खिलाड़ी रवि सक्सेना, माजिद, संजीव शर्मा, सूर्यकांत सिंह, राहुल गौतम, हसीन अकरम आदि
लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...