Kanpur । सीआईएससीई उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ। इसमें अंडर-14 वर्ग में साक्षी, 17 वर्ग में वर्णिका और अंडर-19 तास्वी ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए।

किदवईनगर स्थित सेंट थॉमस स्कूल में हुई प्रतियोगिता में विजेताओं को मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष संजीव पाठक, सेंट थॉमस स्कूल के प्रिंसिपल फादर थॉमस कुमार ने ट्रॉफी व मेडल देकर पुरस्कृत किया। कानपुर टेबल टेनिस संघ के सचिव संजय टंडन ने निर्णायकाक मंडल का संचालन किया। इस मौके पर मैथ्यू जोसफ, रॉकी एडविन, प्रिया सचान, विपिन पाल आदि मौजूद रहे।
यह रहे विजेता— बालिका अंडर-14 वर्ग में लखनऊ ए की साक्षी तिवारी, कानपुर नार्थ की देवांशशी सोमानी, गुरबानी कौर, शान्या भाटिया, कानपुर साउथ की दैव्या गुप्ता, लखनऊ ए की तानिशा जैन व कानपुर साउथ की सांगवी विजेता रहीं।
अंडर-17 वर्ग में कानपुर नार्थ की वर्णिका विजय, लखनऊ ए की ऐंजल सिंह, प्रयागराज की समृद्धि धुरिया, कानपुर नार्थ की आद्या श्रीवास्तव, आगरा की आस्था सिंह, कानपुर साउथ की अबिरा आदिल, आगरा की निकिता सिंह विजेता रहीं।
अंडर-19 वर्ग में लखनऊ बी की ताश्वी रस्तोगी, आगरा की गौरी जैन, कानपुर नार्थ की दिव्यांशी गुप्ता, कानपुर साउथ की शाइना शाह, शानवी, लखनऊ बी की समृद्धि व कानपुर साउथ की अंशिका गुप्ता विजेता रहीं।