Tuesday, January 13, 2026
HomeखेलKanpur : सक्षम धीमान का राष्ट्रीय अंडर-19 बास्केटबाल टीम में चयन

Kanpur : सक्षम धीमान का राष्ट्रीय अंडर-19 बास्केटबाल टीम में चयन

 

Kanpur । राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता राजस्थान में 2 से 6 जनवरी 2026 तक होगी। इसमें शहर के अशोकनगर ​स्थित सेंट फ्रांसिस जेवियर्स इंटर कॉलेज के छात्र सक्षम धीमान का चयन उत्तर प्रदेश अंडर-19 बास्केटबॉल टीम में हुआ। यह जानकारी कोच जितेंद्र कुमार व हिमांशु यादव ने दी। उन्होंने बताया​ कि सक्षम को कानपुर मंडल से एकमात्र खिलाड़ी के रूप में टीम में जगह मिली है।

 

विद्यालय के खेल शिक्षक प्रदीप विश्वकर्मा ने बताया कि सक्षम धीमान प्रतिभाशाली बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं। सितंबर 2025 में वाराणसी में आयोजित राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में सक्षम के शानदार प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन अंडर-19 राज्य टीम के लिए हुआ है। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश साइमन, कोच धनंजय सिंह, जसिन्था, रिषभ शुक्ला ने सक्षम के चयन पर बधाई दी है।

 

 

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...