Tuesday, January 13, 2026
HomeकानपुरKanpur:  सजेती पुलिस की बड़ी सफलता, दो चोर सलाखों के पीछे

Kanpur:  सजेती पुलिस की बड़ी सफलता, दो चोर सलाखों के पीछे

Kanpur ।  सजेती थाना क्षेत्र में महिला ग्राम प्रधान के घर हुई करीब 35 लाख की चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों रुपये की नकदी, सोने-चांदी के कीमती जेवर एवं चोरी में इस्तेमाल किए गए औजार के साथ एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी अपराध की दुनिया में सक्रिय हैं और पहले भी कई वारदातों में शामिल रह चुके हैं।
सजेती क्षेत्र की एक महिला ग्राम प्रधान के घर में बीते दिनों अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर नगदी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया था। वारदात का तरीका देखकर पुलिस ने शुरू से ही प्रोफेशनल चोरों की संलिप्तता मानते हुए सर्विलांस और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। जांच के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे, जिन्हें आधार बनाकर पुलिस की टीम ने आरोपियों को धर दबोचा।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बिंदा दिन और कैलाश नाथ के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में चोरी की वारदात स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने पहले घर की रेकी की और मौका पाकर घटना को अंजाम दिया। चोरी में उपयोग किए गए औजार भी बरामद किए गए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वारदात पूरी तरह से सुनियोजित थी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर बड़ी मात्रा में ऐसा सामान बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लाखों रुपये है। बरामद संपत्ति में सोने-चांदी के जेवर, नकदी, मोबाइल फोन समेत अन्य सामान शामिल है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहाँ से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए ऐसे विशेष अभियानों को लगातार जारी रखा जाएगा।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...