Kanpur । कानपुर कमिश्नरेट के चर्चित सचेंडी दुष्कर्म प्रकरण में नामजद फरार आरोपी दरोगा अमित मौर्या ने अब सार्वजनिक रूप से पत्र जारी कर खुद को निर्दोष बताते हुए मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। कई दिनों से पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा वांछित दरोगा इस पत्र के जरिए अपने ऊपर लगे गंभीर आरोपों को झूठा बताते हुए पूरे मामले को साजिश करार दे रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, पत्र में दरोगा ने दावा किया है कि उसे राजनीतिक कारणों से फंसाया गया है और निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई से जांच कराई जानी चाहिए। आरोपी का कहना है कि वह जांच में सहयोग करना चाहता है, लेकिन वर्तमान जांच प्रक्रिया पर उसे भरोसा नहीं है। हालांकि, दुष्कर्म जैसे गंभीर अपराध में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी लगातार फरार रहना उसके दावों पर सवाल खड़े कर रहा है।
कानूनी जानकारों का मानना है कि गिरफ्तारी से बचते हुए जांच एजेंसी बदलने की मांग करना अक्सर बचाव की रणनीति मानी जाती है। दरोगा के लंबे समय तक फरार रहने से कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार विशेष टीमें गठित की गई हैं, इसके बावजूद अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।
यह मामला तब और गंभीर हो जाता है जब आरोपी खुद पुलिस विभाग का सदस्य है। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर उसे किसका संरक्षण मिल रहा है। पीड़ित पक्ष और आम जनता के बीच यह संदेश जा रहा है कि यदि कानून के रक्षक ही कानून से भागते रहेंगे, तो न्याय व्यवस्था पर लोगों का विश्वास कैसे कायम रहेगा।
पुलिस कमिश्नरेट ने भरोसा दिलाया है कि आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।


