Kanpur। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित प्रथम सुनील तिवारी स्मारक अंडर-13 इंटर
क्रिकेट एकेडमी लीग में एक मैच खेला गया। क्रिकेट आईटी एकेडमी ने पंकज क्रिकेट एकेडमी को 81 रन से मात दी। दूसरे मैच में आरवीएस एकेडमी ने कपिल एकेडमी को रोमांचक मैच में छह रन से हराया।
किदवईनगर स्थित कानपुर साउथ मैदान-बी मैदान पर क्रिकेट आईटी एकेडमी ने 35 ओवर में नौ विकेट पर 257 रन बनाए। टीम की ओर से देव दुबे ने 65 व शिवांश ने 61 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में रिषभ, ईशांत, उदयराज व रचित त्रिवेदी ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पंकज क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 35 ओवर में नौ विकेट पर 176 रन ही बना सकी।
टीम से आदर्श सिंह ने सर्वाधिक 68 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अखंड त्रिपाठी ने चार, यशराज ने दो विकेट झटके। अखंड त्रिपाठी को प्लेयर ऑफ
द मैच चुना गया। राहुल सप्रू मैदान पर दूसरे मैच में आरवीएस एकेडमी ने 35 ओवर में सात विकेट
पर 173 रन बनाए। टीम से उत्कर्ष द्विवेदी ने 65 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में कबीर यादव ने चार विकेट झटके। जवाब में कपिल एकेडमी ने 35 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन ही बना सकी।
टीम से आरव यादव ने 37, सिद्धार्थ ने 29 रन बनाए, तो
गेंदबाजी में हर्षवर्धन ने तीन, विराज पाल ने दो, उत्कर्ष द्विवेदी, देवेश ने एक-एक विकेट झटका। श्रेष्ठ खेल के लिए उत्कर्ष द्विवेदी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यह जानकारी केसीए के सचिव कौशल कुमार सिंह ने दी।


