Tuesday, January 13, 2026
HomeखेलKanpur : रन फॉर यूनिटी: सरदार पटेल की जयंती पर देशभक्ति की...

Kanpur : रन फॉर यूनिटी: सरदार पटेल की जयंती पर देशभक्ति की दौड़”

Kanpur । राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर शुक्रवार को सुबह सात बजे से ग्रीनपार्क स्टेडियम में “रन ऑफ यूनिट” कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें सैकड़ों खिलाड़ी, कर्मचारी, कोचों समेत अन्य लोगों ने हिस्सा लिया।
#kanpurकार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह ने सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्र्यापर्ण और पुष्प अर्पित कर किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन राष्ट्रपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के रूप में मनाया जा रहा है।
#kanpurसरदार पटेल ने स्वतंत्रता के बाद देश की 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर भारत के एकीकरण का ऐतिहासिक कार्य किया। कार्यक्रम उनके राष्ट्र अमूल्य योगदान को नमन करने का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि “रन फॉर यूनिटी” केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता, सामूहिकता और सामाजिक सद्भाव का प्रतीक है।
#kanpur जब हम ‘मैं’ और ‘मेरा परिवार’ से आगे बढ़कर समाज और राष्ट्र के लिए कार्य करते हैं, तभी सच्चे अर्थों में एकता और अखंडता की भावना सशक्त होती है। इस मौके पर सीडीओ दीक्षा जैन, उपजिलाधिकारी सदर अनुभव सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर राजेश कुमार, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी भानु प्रसाद, उपक्रीड़ाधिकारी अमित पाल समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...