Wednesday, January 14, 2026
HomeखेलKanpur : रूमा में चमकी स्केटिंग की प्रतिभा, फातिमा कॉन्वेंट ने मारी...

Kanpur : रूमा में चमकी स्केटिंग की प्रतिभा, फातिमा कॉन्वेंट ने मारी बाजी

Kanpur । रूमा स्थित एलनहाउस पब्लिक स्कूल में शनिवार को केएसएस स्केटिंग चैम्पियनशिप 2025 हुई। जिसमें जोन ए और बी के 28 स्कूलों की बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता चार श्रेणियों एडजस्टेबल, क्वाड, टॉय इनलाइन और इनलाइन प्रोफेशनल में आयोजित की गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय प्रिंसिपल करुणा सेजपाल ने किया।

कड़े मुकाबलों के बाद प्रतियोगिता में फातिमा कॉन्वेंट स्कूलवकानपुर ने विजेता का खिताब जीता। द चितल्स स्कूल कल्याणपुर प्रथम उपविजेता और डीपीएस कल्याणपुर द्वितीय उपविजेता रहे। कार्यक्रम की पर्यवेक्षक के रूप में केआर एजुकेशन सेंटर की प्रिंसिपल अर्चना मिश्रा मौजूद थीं।

आयोजन को कानपुर रोलर स्केट एंड स्पोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से सम्पन्न किया गया, जिसमें आयोजन सचिव महबूब बेग और सचिव दिनेश तेंगुरिया शामिल रहे। इस अवसर पर हेडमिस्ट्रेस अंजू गुप्ता, सीनियर एकेडमिक कोऑर्डिनेटर स्वप्ना भी उपस्थित रहीं।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...