Kanpur ।संडे क्रिकेट लीग सीजन-2 का फाइनल मैच राॅयल इलेवन ने ट्राइडेंट इलेवन को 41 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया। फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में रॉयल इलेवन ने 25 ओवर में सात विकेट पर 169 रन बनाए।
इसमें क्षितिज तिवारी ने 77 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में अनूप दीक्षित ने तीन, मो. तल्हा ने दो को आउट किया। जवाब में ट्राइडेंट इलेवन की पूरी टीम 21.4 ओवर में 128 रन पर ऑलआउट हो गई। इसमें नीरज शाक्य ने सर्वाधिक 47 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में क्षितिज तिवारी ने चार,अनुभव ने दो को आउट किया।
मैन ऑफ द मैच क्षितिज तिवारी, श्रेष्ठ बल्लेबाज मो. आरिफ, श्रेष्ठ गेंदबाज अंकित राय, प्लेयर ऑफ द मैच क्षितिज तिवारी को चुना गया। मुख्य अतिथि विधायक अमिताभ बाजपेई, विशिष्ठ अतिथि वीरेंद्र शुक्ला ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की।
इस मौके पर एससीएल के चेयरमैन एहसान इमरान,मो.याकूब, हसमत हुसैन,विकास टंडन,सुधीर श्रीवास्तव आदि
मौजूद रहे।