Kanpur । केसीए से मान्यत प्राप्त कपिल कोचिंग सेंटर के तत्वावधान में रविवार को रोवर्स कप में दो
मुकाबले खेले गए। पहले मैच में रोवर्स स्पोर्ट्स ने एसआर स्पोर्ट्स इलेवन को 16 रन से पराजित किया।

दूसरे मैच में हाजी इरशाद इलवेन ने सरजू प्रसाद इलेवन को रोमाचंक मैच में एक रन से हराया।रोवर्स मैदान पर पहले मैच में रोवर्स स्पोर्ट्स इलेवन ने 25 ओवर में छह विकेट पर 153 रन बनाए। इसमें कृष्णा यादव ने 37 रन व कुश यादव ने 27 रन की पारी खेली, जो गेंदबाजी में शिवा कुमार ने तीन को आउट किया।
जवाब में एसआर स्पोर्ट्स इलेवन की पूरी टीम 25 ओवर में चार विकेट पर 137 रन ही बना सकी। इसमें सर्वाधिक रुद्रा कुमार ने 30 रन बनाए, तो गेंदबाजी में हर्षवर्धन ने दो को आउट किया।श्रेष्ठ खेल के लिए मैन ऑफ द मैच सिद्धांत को चुना गया।रोवर्स मैदान दूसरे मैच में हाजी इरशाद ने 25 ओवर में छह विकेट पर 196 रन बनाए। इसमें प्रिंस यादव ने 112 रन की शतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में अर्पित, अर्थव और तेजग ने एक-एक को आउट किया।
जवाब में सरजू प्रसाद इलेवन की टीम 25 ओवर में छह विकेट पर 195 रन ही बना सकी। इसमेंअर्पित ने 88 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में युवराज सिंह ने तीनव प्रिंस यादव ने दो को आउट किया। श्रेष्ठ खेल के लिए मैन ऑफ द मैच प्रिंस यादव को चुना गया।