परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की तैनाती
Kanpur ।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (प्रा०) परीक्षा-2023, 27 जुलाई (रविवार) को पूर्वान्ह 09:30 से 12:00 बजे तक नगर के विभिन्न केंद्रों पर सम्पन्न होगी। परीक्षा में कुल 65,280 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे, जिनके लिए 139 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। सुचारु व्यवस्था बनाए रखने हेतु 139 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं इतने ही स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।
प्रत्येक केंद्र पर एक केंद्र व्यवस्थापक तथा दो सह-व्यवस्थापक भी नियुक्त रहेंगे। प्रदेश में सर्वाधिक परीक्षा केंद्र नगर में बनाये गए है।जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर परीक्षार्थियों को केंद्रों तक पहुँचने में सहायता हेतु नागरिक सुरक्षा संगठन की 24 टीमें 12 प्रमुख स्थलों पर तैनात की गई हैं।
एडीएम सिटी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि इन टीमों में कुल 137 स्वयंसेवक रहेंगे, जो विशेष रूप से बाहरी जनपदों से आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करेंगे।
स्वयंसेवकों की ये टीमें कानपुर सेंट्रल स्टेशन (घंटाघर एवं कैंट साइड), झकरकटी बस अड्डा, रावतपुर स्टेशन, रामादेवी चौराहा, यशोदा नगर बाईपास, नौबस्ता चौराहा, टाटमिल चौराहा, गुरुदेव चौराहा, कल्याणपुर चौराहा, विजयनगर चौराहा एवं पराग डेयरी चौराहा पर तैनात रहेंगी। ड्यूटी के प्रभारी नागरिक सुरक्षा के स्टाफ अधिकारी टू चीफ वार्डेन सतीश अरोड़ा रहेंगे, जो विभिन्न स्थलों पर भ्रमणशील रहकर परीक्षार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे।