Kanpur । श्री ओमर वैश्य युवा परिवार की ओर से ओमर प्रीमियर लीग (ओपीएल) सीजन-7 में रविवार
को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में राइजिंग पुष्पा इलेवन ने बाहुबली बिट्स को छह विकेट से मात दी। दूसरे मैच में दबंग डेयरडेविल्स ने केजीएफ सुपर किंग्स को 76 रन से पराजित किया।
किदवईनगर स्थित केके इंटर कॉलेज मैदान पर खेले गए पहले मैच में बाहुबली बिट्स ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 103 रन बनाए। टीम से शिवम गुप्ता ने 27 व सुमित ओमर ने 23 रन बनाए,तो गेंदबाजी में उत्कर्ष व हर्षित ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में राइजिंग पुष्पा इलेवन ने
14.2 ओवर में 104 रन बनाकर मैच जीता।
जीत में अमरपत गुप्ता ने 56 रन की अर्द्धशतकीय
पारी खेली, तो गेंदबाजी में यश ने दो विकेट झटके। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अमरपत गुप्ता को चुना गया। किदवईनगर स्थित केके गर्ल्स इंटर कॉलेज मैदान में खेले गए दूसरे मैच में दबंग डेयरडेविल्स ने 20 ओवर में सात विकेट पर 183 रन बनाए। टीम से हर्षित ओमर ने 86 व
हिमांशु ने 44 रन बनाए, तो गेंदबाजी में रौनक व कृतज्ञ गुप्ता ने दो-दो विकेट चटकाए।
जवाब में केजीएफ सुपर किंग्स की पूरी टीम 13.5 ओवर में 107 रन पर सिमट गई। टीम से रौनक गुप्ता ने सर्वाधिक 38 रन बनाए, तो गेंदबाजी में सुमित ने चार, रजत पाल ने दो विकेट अपने नाम किए। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब हर्षित ओवर को दिया गया। इस मौके
पर युवा परिवार के संरक्षक अलंकार ओमर, अध्यक्ष उत्कर्ष नाथ गुप्ता, कोषाध्यक्ष उमेश गुप्ता, निखिल गुप्ता, रजनीश गुप्ता, शशांक गुप्ता, अर्पित ओमर आदि मौजूद रहे।


