Kanpur। युवा कल्याण विभाग व जिला प्रशासन कानपुर नगर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को सांसद–विधायक खेल स्पर्धा समापन किदवई नगर स्थित डॉ. चिरंजीवी लाल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में एथलेटिक्स और शतरंज प्रतियोगिताओं के साथ हुआ। एथलेटिक्स के जूनियर वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में ऋषिराज ने प्रथम, ओजस गुप्ता ने द्वितीय और अमन सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं सीनियर वर्ग में सत्यम कुशवाहा प्रथम, अखिल गौतम द्वितीय और विशाल सविता तृतीय स्थान पर रहे। शतरंज प्रतियोगिता में सब-जूनियर वर्ग में माधव, आर्यमान और सुरेंद्र, जूनियर वर्ग में आर्यन, अभी और वैभव, जबकि सीनियर वर्ग में आदित्य यादव, राज गुप्ता और अजीत सिंह ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पुरस्कार वितरण समारोह में कॉलेज प्रबंधक भजनलाल पाल, उपप्रबंधक सियाराम पाल, प्रधानाचार्य, समस्त स्टाफ व कानपुर शतरंज संघ के सचिव डॉ. दिलीप ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए।


