Tuesday, January 13, 2026
HomeखेलKanpur : ऋषिराज और सत्यम दौड़े सबसे आगे, आदित्य यादव बने शतरंज...

Kanpur : ऋषिराज और सत्यम दौड़े सबसे आगे, आदित्य यादव बने शतरंज चैंपियन

Kanpur। युवा कल्याण विभाग व जिला प्रशासन कानपुर नगर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को सांसद–विधायक खेल स्पर्धा समापन किदवई नगर स्थित डॉ. चिरंजीवी लाल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में एथलेटिक्स और शतरंज प्रतियोगिताओं के साथ हुआ। एथलेटिक्स के जूनियर वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में ऋषिराज ने प्रथम, ओजस गुप्ता ने द्वितीय और अमन सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वहीं सीनियर वर्ग में सत्यम कुशवाहा प्रथम, अखिल गौतम द्वितीय और विशाल सविता तृतीय स्थान पर रहे। शतरंज प्रतियोगिता में सब-जूनियर वर्ग में माधव, आर्यमान और सुरेंद्र, जूनियर वर्ग में आर्यन, अभी और वैभव, जबकि सीनियर वर्ग में आदित्य यादव, राज गुप्ता और अजीत सिंह ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

पुरस्कार वितरण समारोह में कॉलेज प्रबंधक भजनलाल पाल, उपप्रबंधक सियाराम पाल, प्रधानाचार्य, समस्त स्टाफ व कानपुर शतरंज संघ के सचिव डॉ. दिलीप ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...