kanpur । कानपुर सुपर प्रीमियर लीग के क्वार्टर फाइनल मैच में शुक्रवार को कैफे निर्वाणा ने पटेल
प्रापर्टीज को 54 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। श्रेष्ठ खेल के लिए रिषभ को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
श्यामनगर स्थित आरपीसीए मैदान पर खेले गए क्वार्टरफाइनल मैच में कैफे निर्वाणा ने टॉस
जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 230 रन बनाए। टीम से रिषभ ने
शानदार 75 रन, सुमित ने 74 व सुधांशु ने 58 रन की अर्द्धशतकीय पारियां खेली, तो गेंदबाजी में रंजीश, अनुज व गौरव पाठक ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पटेल प्रापर्टीज की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 176 रन ही बना सकी। टीम से
सौरभ ने 54 रन, पृथ्वी ने 28, गौरव पाठक व सरस यादव ने 22-22 रन बनाए, तो गेंदबाजी में सुमित ने दो, अभिषेक, अभिनव शर्मा, आलोक साहू व रिषभ ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
अब सेमीफाइनल में पहला मुकाबला जेहरा कंस्ट्रक्शन और श्याम बाबा इलेवन के बीच और दूसरा सेमीफाइनल मैच कैफे निर्वाणा बनाम होम फर्निश के बीच खेला जाएगा। यह जानकारी आयोजक अमित जायसवाल ने दी।


