Kanpur । कानपुर सुपर प्रीमियर लीग (केएसपीएल) का खिताब बुधवार को कैफे एकादश ने जेहरा एकादश को सात विकेट से पराजित कर अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेलकर रिषभ मैन आफ द मैच और लीग में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी कर फैज ने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की ट्राफी हासिल की।
आर्यनगर स्थित द स्पोर्ट्स हब में खेले गए केएसपीएल लीग के फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए जेहरा एकादश ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 146 रन बनाए। इसमें अभिषेक (41) रन बनाए। गेंदबाजी में कैफे एकादश के गेंदबाज दीपांशु ने तीन और अभिषेक तथा मयंक ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में कैफे एकादश ने 17 ओवर में तीन विकेट पर 150 रन बनाए।
इसमें सलामी बल्लेबाज फैज (48) और रिषभ (64) रन बनाकर टीम को सात विकेट की खिताबी जीत दिलाई। मैच में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी करने वाले रिषभ को मैन आफ द मैच, जेहरा एकादश के हिमांशु को सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर और फैज अहमद को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुना गया।


