Wednesday, October 22, 2025
HomeखेलKanpur : आंध्र प्रदेश पर अकेले भारी पड़े रिंकू

Kanpur : आंध्र प्रदेश पर अकेले भारी पड़े रिंकू

470 रनों के जवाब में उप्र ने आठ विकेट पर 471 रनों पर पहली पारी की घोषित
– रिंकू ने खेली 165 रनों की नाबाद मैराथन पारी, ड्रा मुकाबले में उप्र ने हासिल किए तीन अंक

Kanpur । टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए रणजी मुकाबले में अकेले ही आंध्र प्रदेश की टीम पर भारी पड़ गए। मैच के चौथे और अंतिम दिन एक छोर पर डटे रिंकू (165) ने नाबाद रहते हुए उप्र को आंध्र प्रदेश के खिलाफ ड्रा हुए मुकाबले में टीम को अहम बढ़त दिलाई।

#kanpur

रिंकू ने सातवें विकेट के लिए विप्रराज (42) और आठवें विकेट के लिए शिवम शर्मा (38) के साथ शतकीय साझेदारी कर घरेलू मैदान में टीम को पहली पारी में पिछड़ने से बचाया। मुकाबले में आंध्र प्रदेश की पहली पारी में 470 रनों के जवाब में चौथे दिन उप्र ने 169 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 471 रन बनाकर पारी को घोषित कर तीन अंक हासिल किए।

रणजी ट्राफी के पहले ही मुकाबले में प्लेयर आफ द मैच बने रिंकू ने अपनी शैली के विपरीत बल्लेबाजी कर टेस्ट क्रिकेट के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी।
शनिवार को उप्र ने छह विकेट के नुकसान 294 रनों से आगे खेलना शुरू किया। संकट के समय चौथे दिन रिंकू (82) और विप्रराज (28) ने संभलकर खेलते हुए उप्र की पारी को आगे बढ़ाया और सातवें विकेट के लिए 119 रनों की उपयोगी साझेदारी कर आंध्र प्रदेश की बढ़त को कम किया।

रिंकू का शतक पूरा होने के बाद विप्रराज 119 गेंदों में 42 रन बनाने के बाद एसके रशीद की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। हालांकि इसके बाद रिंकू ने शिवम शर्मा के साथ संभलकर पारी को आगे बढ़ाया और एक छोर से रन गति को बनाए रखा। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 101 रनों की शतकीय साझेदारी की।

पीवीएसएन राजू की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए शिवम (38) के आउट होने पर रिंकू ने शिवम मावी (20) के साथ मिलकर आंध्र प्रदेश पर एक रन की बढ़त बनाकर मैच उप्र के पक्ष में करा दिया। रिंकू की मैराथन पारी के चलते ही तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक आंध्र प्रदेश से 176 रन पीछे चल रही उप्र की टीम ने एक रन की बढ़त हासिल कर ड्रा मुकाबले में उप्र को तीन अंक दिलाए। वहीं, मेहमान टीम आंध्र प्रदेश को एक अंक से संतोष करना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...