Kanpur । कानपुर वाले क्रांतिकारी संगठन के तत्वावधान में क्रांतिकारी प्रीमियर लीग सीजन-2 के संबंध में शुक्रवार को एक बैठक संगठन के कार्यालय में हुई। इसमें सीजन-2 के लिए ऑक्शन 15 अगस्त को रखा गया। दूसरे सीजन में कुल चार टीमें हिस्सा लेंगी।जिसमें 30 वर्ष के अधिक आयु के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।
यह जानकारी संगठन के अध्यक्ष आशीष मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि सितंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट में क्रांतिकारी संगठन की रेड,ब्लू, येलो और ब्लैक टीमें खेलेंगी। जिनके लिए 15 अगस्त को खिलाड़ियों का ऑक्शन पामेला रेस्टोरेंट में किया जाएगा। ब्लैक टीम की कमान शैलेन्द्र गुप्ता, ब्लू की बृजेश वर्मा,येलो की पवन मिश्रा और रेड टीम की कमान सौरभ त्रिवेदी के हाथों में रहेंगी।
इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक रखते हुए खेलेगा इंडिया तभी तो खिलेगा इंडिया अभियान को बढ़ावा देना है। बैठक में सुरेश त्रिवेदी,अभिमन्यु सिंह भदौरिया,हर्षित,गोपेन्द्र,पवन,शैलेन्द्र,सौरभ,बृजेश गोपेन्द्र आदि मौजूद रहे।