Kanpur: रीजेंसी हेल्थ की गैस्ट्रो यूनिट ने एक बहुत बड़ी मेडिकल प्रक्रिया को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। यह प्रक्रिया उत्तर प्रदेश में हेल्थकेयर के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित हुई है। रीजेंसी की टीम ने हाल ही में एक बुजुर्ग मरीज का इलाज किया। यह बुजुर्ग मरीज़ लगातार खुजली, पीलिया और डिस्टल कोलेंजियोकार्सिनोमा या बॉयल डक्ट (पित्त नली) के कैंसर नामक एक दुर्लभ प्रकार के कैंसर से पीड़ित था।
अन्य अस्पतालों में एंडोस्कोपिक रेट्रोग्रेड कोलेंजियोपैन्क्रिएटोग्राफी के दो असफल प्रयासों के बाद मरीज़ के पास कोई विकल्प नहीं बचा था। हालाँकि रीजेंसी कानपुर में आने के बाद यहां की एक्सपर्ट टीम ने लुमेन अपोज़िंग मेटल स्टेंट के माध्यम से अत्याधुनिक एंडोस्कोपिकअल्ट्रासाउंड गाइडेड कोलेडोचो-डुओडेनोस्टॉमी की। इस न्यूनतम इनवेसिव प्रक्रिया ने ट्यूमर के कारण होने वाली रुकावट को सफलतापूर्वक बायपास कर दिया, जिससे मरीज़ को लक्षणों से राहत मिली और उसके जीवन की गुणवत्ता में काफ़ी सुधार हुआ।
डॉ गौरव सिंह ने बताया, “यह उत्तर प्रदेश में हेल्थकेयर के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है। LAMS के माध्यम से EUS-गाइडेड कोलेडोको-डुओडेनोस्टॉमी करने की हमारी टीम की क्षमता डिस्टल कोलेंजियोकार्सिनोमा जैसे गंभीर केसों के इलाज़ में एक स्टैंडर्ड को स्थापित करती है। अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करके हमने मरीज को जीवन जीने की नई उम्मीद दी है।