भारत-आस्ट्रेलिया ए के बीच अनौपचारिक वनडे सीरीज में 33 लाख से ऊपर के बिके टिकट
अकेले फाइनल मैच में लगभग बीस हजार लोगों ने देखा भारत-आस्ट्रेलिया ए का मैच
देर शाम तक स्टेडियम के बाहर टिकट खरीदने वालों की लगी रहीं लंबी कतारें
Kanpur देश के सबसे पुराने क्रिकेट स्टेडियम में शुमार ग्रीनपार्क स्टेडियम एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों के जोश की बदौलत कीर्तिमान स्थापित करने में कामयाब हुआ। आठ साल बाद वनडे मुकाबलों की मेजबानी भले ही अनौपचारिक टीमों के मध्य खेली गयी लेकिन इनमें भी शहरवासियों ने पूरे जोश के साथ भारत और आस्ट्रेलिया ए के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
तीन मैचों की इस सीरीज में 33 लाख से ऊपर के टिकट बिके वहीं रविवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में तो लगभग बीस हजार से ऊपर लोग स्टेडियम में मैच देखने आए। टूर्नामेंट डायरेक्टर डा.संजय कपूर ने शहरवासियों का आभार जताते हुए कहा कि दर्शकों ने यहां खेले गये तीनों मैचों में बढ़-चढ़कर अपना प्यार दिया। इन तीनों मैचों में हमने कुल 13,227 हजार टिकट बेचे हैं, जिसमें 33 लाख 66 हजार 891 रुपए की कमाई हुई है।
वहीं फाइनल मुकाबले में 6241 हजार टिकट बिकी जिससे 16 लाख 63 हजार रुपये यूपीसीए को मिले हैं।
इस मुकाबले के लिए स्टेडियम के बाहर लंबी कतारें देर शाम तक लगी रही। स्टेडियम में प्रवेश पाने के लिए टिकट काउंटर पर शाम चार बजे तक टिकट खरीदने के लिए दर्शक पहुंचते रहे। एशिया कप के हीरो अभिषेक, तिलक, अर्शदीप और हर्षित राणा को देखने के लिए दोपहर 12 ही स्टेडियम की लगभग सभी दर्शक दीर्घा में क्रिकेट प्रेमी डट गए। महिला, पुरुष और बच्चों के साथ बुजुर्ग क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर दिखा।
स्टेडियम की सी-बालकनी, सी-स्टाल, ई-पब्लिक, बी-गर्ल्स, पवेलियन-ए, वीआइपी, ए पवेलियन, ए बालकनी एवं डायरेक्टर गैलरी में लहराते तिरंगे ने वातावरण को भक्तिमय कर दिया। स्टेडियम में डीजे पर देशभक्ति और फिल्मी गीतों पर दर्शक झूमते दिखे। सेल्फी लेने का क्रेज क्रिकेट प्रेमियों में पूरे जोर-शोर से दिखा।