Kanpur । मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
मुख्य विकास अधिकारी ने सीमित भ्रमण और कम स्वास्थ्य परीक्षण पर नाराजगी जताई और सम्बन्धित चिकित्सा अधीक्षकों को चेतावनी पत्र देने के निर्देश दिए। कल्याणपुर और बिल्हौर की टीमों द्वारा केवल 28% बच्चों का परीक्षण करने पर असंतोष व्यक्त किया गया।
सभी ब्लॉकों में बच्चों की संख्या, स्वास्थ्य परीक्षण रिपोर्ट और टीमों के भ्रमण कार्यक्रम को सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए।
एनीमिया परीक्षण और आईएफए उपलब्धता की शत-प्रतिशत रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।
वीएचएनडी सत्र, सैम/मैम बच्चों पर ध्यान, माताओं में जागरूकता बढ़ाने और 15 सितंबर तक चश्मा वितरण पूरा करने के निर्देश भी दिए गए।

