Tuesday, January 13, 2026
Homeअवर्गीकृतKanpur : रवि सैनी की फिरकी का जादू, यूपी के नाम आसान...

Kanpur : रवि सैनी की फिरकी का जादू, यूपी के नाम आसान जीत

Kanpur । कूच विहार ट्रॉफी के चार दिवसीय मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ को नौ विकेट से मात दी। पहली पारी में 190 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने के बाद यूपी ने चौथे दिन मिले 63 रनों का लक्ष्य महज 9.5 ओवर में एक विकेट खोकर पूरा कर लिया। इस जीत के साथ यूपी एलीट ग्रुप-बी में 13 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।

बंगाल और गोवा 14-14 अंकों के साथ क्रमशः पहले व दूसरे स्थान पर हैं।सहारनपुर स्थित सॉलिटेयर मैदान पर बुधरवार को चौथे दिन छत्तीसगढ़ ने अपनी दूसरी पारी
को पांच विकेट पर 214 रन से आगे बढ़ाया। विकल्प तिवारी (67) और मोहम्मद फैज खान (40) की साझेदारी खतरनाक होती दिख रही थी, तभी यश पंवार ने कप्तान विकल्प तिवारी को आउट कर साझेदारी तोड़ी। कुछ ही देर बाद अयान अकरम ने मोहम्मद फैज खान को
एलबीडब्लू कर छत्तीसगढ़ को सातवां झटका दे दिया।

इसके बाद छत्तीसगढ़ की पूरी टीम 90.2 ओवर में 250 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से शिवम यादव ने 1, धनंजय नायक ने 7 और रुद्र प्रताप ने 5 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में यूपी के रवि सैनी ने चार, अयान अकरम ने तीन, यश पंवार ने दो और कार्तिकेय ने एक विकेट हासिल किया।

63 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी ने शांतनु सिंह ने 35 रन की तेजतर्रार पारी खेली। जबकि भव्य गोयल 12 और अनमोल 9 रन बनाकर नाबाद लौटे। छत्तीसगढ़ की ओर से एकमात्र सफलता धनंजय नायक को मिली।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...