Kanpur । कर्नाटक के मंगलौर में 85वीं ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप 16 से 18 जनवरी तक हुई। इसमें देश की 360 यूनिवर्सिटियों के 1157 खिलाड़ियों के हिस्सा लिया था। इसमें शहर के रवि कुमार पाल ने 21 किमी. हाफ मैराथन में लखनऊ विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीता।

इस उपलिब्ध पर शुक्रवार को कानपुर डिफेंस फिजिकल एकेडमी की ओर से नौबस्ता स्थित एकेडमी भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। एकेडमी के निदेशक सौरभ शुक्ला व कोच आदित्य शुक्ला ने रवि कुमार पाल को पगड़ी पहनाकर, बाबा श्रीश्याम की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया।
इस दौरान एसएससी जीडी फाइनल परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर अंकित साहू, शैलेंद्र सिंह यादव, मुकेश साहनी, संदीप कुमार, शैलेंद्र कुमार समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।


