Kanpur । बीसीसीआइ की सबसे बड़ी घरेलू शृंखला रणजी ट्राफी की शुरुआत 15 अक्टूबर से हो रही है। रणजी के अभियान में उप्र क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) 15 अक्टूबर में ग्रीन पार्क की मेजबानी में आंध्र प्रदेश के साथ मुकाबला खेलेगी।
इसके लिए छह अक्टूबर से ग्रीन पार्क में रणजी कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें उप्र टीम के नए मुख्य कोच अरविंद कपूर खिलाड़ियों के प्रदर्शन को परखेंगे।कैंप का हिस्सा उप्र टीम के सीनियर खिलाड़ी होंगे। इसमें नए कप्तान की दौड़ में सबसे आगे चल रहे करन शर्मा भी शामिल होंगे।
भारत ए और आस्ट्रेलिया ए सीरीज के फाइनल मुकाबले के अगले दिन ही उप्र के सीनियर टीम के संभावित खिलाड़ी कमला क्लब में रिपोर्टिंग करने के बाद कैंप का हिस्सा बनेंगे। इसमें मुख्य कोच अरविंद कपूर और सहायक कोच के रूप में मो. आमिर सीनियर खिलाड़ियों के प्रदर्शन को परखेंगे। वे 15 अक्टूबर को होने वाले रणजी मुकाबले से पहले अंतिम एकादश के बीच सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की खोज करेंगे।
कैंप में करन शर्मा, प्रियम गर्ग, मोहसिन खान, कुनाल त्यागी, अटल बिहारी, कृतज्ञ, अभिषेक गोस्वामी, शिवम मावी, विप्रराज, आर्यन जुयाल, स्वास्तिक चिकारा, अक्षदीप नाथ सहित सीनियर खिलाड़ी शामिल होंगे।
रणजी मैच में असम की पिच बनाएंगे शिव कुमार
बीसीसीआइ के रणजी मुकाबलों में ग्रीन पार्क के क्यूरेटर शिव कुमार असम में होने वाले रणजी मुकाबलों की पिच बनाएंगे। वहीं, ग्रीन पार्क में होने वाले तीन रणजी मैच की पिच नागपुर के क्यूरेटर पिच बनाएंगे।