भारत-आस्ट्रेलिया ए टीमें भी ड्रेसिंग रूम में बैठकर मैच शुरू होने का कर रहीं हैं इंतजार
Kanpur । इसे ग्रीन पार्क की किस्तम कहे या मौसम की मार। पिछले वर्ष भारत-बंगलादेश टेस्ट के दौरान भी ढाई दिन का खेल बर्बाद होने के बाद मंगलावर को ग्रीन पार्क में होने वाले भारत-आस्ट्रेलिया ए वनडे मैच में भी बारिश ने अपना रौद्ध रूप दिखा दिया है। दोपहर 1.30 बजे से शुरू होने वाले इस मैच का अभी तक टॉस तक नहीं हो पाया है। दोनों ही टीमें ड्रेसिंग रूम में बैठकर मैच शुरू होने का इंतजार कर रही है।
वहीं पवेलियन में भी हजारों दर्शक आसमान की तरफ टकटकी नजरें लगाए बारिश बंद होने का इंतजार कर रही है।आठ साल बाद मिली वनडे मैचों की मेजबानी के बाद ग्रीन पार्क स्टेडियम में पिछले पंद्रह दिनों से तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रहीं थी। पिछले वर्ष यहां खेले गये भारत और बंगलादेश टेस्ट मैच में शुरुआती ढाई दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद इस बार इससे बचने के खासे इंतजाम भी किये गये थे।
चूकि उस मैच में मैदान के एक हिस्से में कवर्स सही से न पड़ पाने के कारण मैच रैफरी ने तीसरे दिन का पूरा खेल खारिज कर दिया था। इसलिए इस बार यहां मैच से पहले 27 सितम्बर से ही 100 ग्राउंड्समैन बकायदा कवर्स डालने के लिए लगाये गये। आज दोपहर 12 बजे भारत और आस्ट्रेलिया ए की टीमें स्टेडियम आकर अभ्यास में भी जुट गयी।
स्टेडियम के बाहर भी दर्शकों की भारी मात्रा में भीड़ लाइन में लगकर इंट्री का इंतजार कर रही थी लेकिन 12.30 बजे अचानक बारिश ऐसा विकराल रूप धारण कर मैदान में बरसी कि मैच का टॉस तक नहीं हो सका है। काले बदरा जिस तरह आसमान में छाये हुए हैं उसे देखकर जल्द मैच शुरू होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।