Sunday, August 31, 2025
HomeकानपुरKanpur : इस्कॉन मंदिर में हुआ राधाष्टमी का अलौकिक उत्सव: प्रेम एवं...

Kanpur : इस्कॉन मंदिर में हुआ राधाष्टमी का अलौकिक उत्सव: प्रेम एवं पवित्रता का दिखाअद्भुत संगम

Kanpur ।इस्कॉन के द्वारा पुरुषोत्तम भगवान श्री कृष्ण की ह्लादिनी शक्ति श्रीमती राधा रानी के पवित्रम प्राकट्य उत्सव राधाष्टमी को धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने श्री श्री राधा माधव के दर्शन करके उनकी कृपा प्राप्त।

#kanpur

प्रातः 4:30 बजे मंगला आरती के साथ ही उत्सव का प्रारंभ हुआ। तत्पश्चात श्री श्री राधा माधव जी की सुंदर दर्शन आरती में रत्न जड़ित पोशाक, सुगंधित पुष्पों एवं विशेष अलंकारों से सुसज्जित श्री कृष्ण एवं श्रीमती राधा रानी के दिव्य युगल स्वरूप ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया।

#kanpur

विशेष अतिथि के रूप में इस्कॉन उज्जैन से आए श्चित्तहरि कृष्ण प्रभु जी ने श्रीमती राधा रानी के गोपनीय तत्व पर विशेष कथा की। उन्होंने बताया कि राधा रानी आदिशक्ति हैं,वे भगवान श्री कृष्ण की आनंद प्रदायिनी शक्ति एवं उनकी नित्य संगिनी हैं। श्रीमती राधा रानी की कृपा से ही श्री कृष्ण की कृपा प्राप्त होती है।

#kanpur

श्रीमती राधा रानी की किसी सामान्य स्त्री से तुलना नहीं की जा सकती। वैष्णव आचार्यों द्वारा रचित सुंदर स्तुतियों के साथ 10:30 बजे श्री श्री राधा माधव का सुंदर 108 चांदी के कलशों द्वारा दिव्य अभिषेक संपन्न हुआ। राधे जय जय माधव दयिते, राधा रानी की जय महारानी की जय इत्यादि वैष्णव गीतों से मंदिर प्रांगण राधा रानी की भक्ति में संगीतमय हो उठा। हरे कृष्ण महामंत्र के मधुर कीर्तन द्वारा श्रीमती राधा रानी से प्रार्थनाएं की गई। भक्तों को कृष्ण प्रसाद भी वितरित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...