Kanpur: कानपुर। गत उपविजेता उत्तर प्रदेश टीम का शुक्रवार को कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी को जीतने का सपना टूट गया। ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मैच में पंजाब ने ड्रा मैच में पहली पारी की बढ़त के आधार पर फाइनल में स्थान पक्का किया। इससे पहले सेमीफाइनल जैसे अहम मैच में यूपी टीम को अंतिम एकादश में तीन फेरबदल करने का खामियाजा ट्रॉफी के महत्वपूर्ण मैच में भारी पड़ा। पंजाब की पहली पारी 655 रन के जवाब में यूपी की पहली पारी 305 रन पर सिमट गई और 350 रन की बढ़त लेकर पंजाब ने मैच ड्रा करवाया।
इससे पहले मैच के चौथे और अंतिम दिन यूपी की टीम छह विकेट पर 218 रन से आगे खेलने उतरी। इसमें नाबाद बल्लेबाज मो. अमान (44) और समीर रिजवी (8) ने स्कोर को आगे बढ़ाना शुरु किया। दोनों ने मिलकर टीम को 250 रन पर पहुंचाया। इस बीच मो. अमान ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया। यूपी की इस जोड़ी को पंजाब के गेंदबाज आर्यमान ने समीर रिजवी (33) को राहुल के हाथों कैच करवाकर तोड़ा। फिर मो. अमान ने विपराज निगम के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया, लेकिन सलिल ने मंजोत सिंह की गेंद पर मो. अमान (76) का शानदार कैच पकड़कर यूपी की सभी उम्मीदों को तोड़ दिया।
इसके बाद 301 रन के योग पर विपराज निगम (20) के रूप में यूपी का नौवां विकेट गिरा, उनका कैच सलिल ने आर्यमान की गेंद पर लपका। जबकि, यूपी को अंतिम झटका चार रन बाद 305 रन पर अजय कुमार (8) के रूप में लगा, उन्हें मंजोत सिंह ने एलबीडब्लू किया। पंजाब की ओर से अंतिम दिन आर्यमान और मंजोत ने दो-दो विकेट चटकाए। इस प्रकार से यूपी की पूरी टीम 305 रन पर ऑलआउट हो गई और पंजाब को 350 रन की बढ़त मिली। इसके बाद पंजाब ने यूपी को फालोऑन नहीं दिया और खुद दूसरी पारी खेलने उतरी।
दूसरी पारी में पंजाब ने 18 ओवर में एक विकेट पर 90 रन बनाए। पंजाब का एकमात्र विकेट हरनूर सिंह (5) के रूप में गिरा, उनका विकेट यूपी के गेंदबाज अजय कुमार ने लिया। पंजाब की ओर से सलामी बल्लेबाज जसकरनवीर सिंह (53) और उदय सरन (31) नाबाद रहे।
सेमीफाइनल मैच में यूपी टीम प्रबंधन ने अंतिम एकादश में तीन फेरबदल किया और उसका यह फैसला भारी पड़ा। सेमीफाइनल में प्रशांतवीर, नमन तिवारी और शौर्य सिंह को बाहर कर मो. अमान, अजय कुमार व शोएब सिद्दीकी को लिया गया। इसमें अजय कुमार ने पहली पारी में 81 रन देकर एक विकेट और दूसरी पारी में 27 रन देकर एक विकेट ही लिया। वहीं, शोएब सिद्दीकी ने मात्र 47 रन बनाए। वहीं, मो. अमान ने 76 रन की पारी खेली।