Kanpur: कानपुर टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन संबद्ध उत्तर प्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित प्रथम अंडर -19 टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप का फाइनल शनिवार को खेला गया। इसमें पं. दीनदयाल उपाध्याय स्कूल ने एचएमएस स्कूल को 22 रन से हराकर खिताब पर कब्जा किया।
फाइनल मुकाबले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्कूल ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 8 विकेट पर 132 बनाए। जवाब में एचएमएस स्कूल की पूरी टीम 9.5 ओवर में 110 पर आल आउट हो गई और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्कूल ने मैच जीता। जीत में पं. दीनदयाल उपाध्याय के गेंदबाज वर्णित निगम ने 4 विकेट लेकर अहम भूमिका निभायी।
मुख्य अतिथि आईआईटी केंद्रीय विद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष नरेश चौधरी, प्रिंसिपल रूपदास और हेड ऑफ डिपार्टमेंट अजय मिश्रा ने विजेता टीम को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया। बेस्ट बैट्समैन एचएमएस स्कूल के हिमांशु यादव, बेस्ट गेंदबाज और मैन ऑफ द मैच दीनदयाल उपाध्याय के वर्णित निगम को चुना गया।
इस मौके पर संयुक्त सचिव अर्पित तिवारी, कोषाध्यक्ष हरबंस सिंह चौहान, अनिकेत तिवारी, प्रमोद पाटिल, प्रदीप, राहुल शुक्ला मौजूद रहे।