Monday, March 10, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
spot_imgspot_imgspot_img
HomeकानपुरKanpur : गोबिन्द नगर में सीवर जाम के विरोध हंगामा,नारेबाजी

Kanpur : गोबिन्द नगर में सीवर जाम के विरोध हंगामा,नारेबाजी

Kanpur ।होली का त्यौहार निकट है।नगर निगम शहर मे साफ-सफाई के लंबे चौडे दावे कर रहा है ।गोबिन्द नगर क्षेत्र के ब्लाक-8 मे सीवर लाइन चौक होने से पूरा रास्ता बंद हो गया है।लोगों का कहना है कि होली का त्यौहार ऐसी हालत में कैसे मना पाएंगे।लोगों ने रविवार को प्रदर्शन कर सीवर लाईन खोलने की मांग की
गोबिन्द नगर ब्लाक-8 मे इंटरलॉकिंग का काम हो रहा है।ठेकेदार ने पुरानी ईटे उखाड दी है।

इधर पिछले कई दिनो से ठेकेदार व मजदूर आधा अधूरा काम बीच मे ही छोडकर गायब हो गए है।ईटे उखडी होने से किसी तरह से लोग उक्त रास्ते से आ- जा रहे थे।परन्तु नंदलाल चौराहा से ब्लाक -8 जाने वाली उक्त गली मे एक सप्ताह से सीवर लाइन चौक होने से आवागमन पूरी तरह से ठप है ।लोगों को काफी घूमकर आना जाना पड रहा है।मुख्यमंत्री पोर्टल के साथ साथ सामने स्थित जलकल आफिस में भी शिकायत की गई फिर भी समस्या का निस्तारण नही किया गया।

होली का त्यौहार बिल्कुल पास मे होने के कारण लोग रिश्तेदारों व मिलने जुलने वालों को लेकर चिंतिंत है कि वे कैसे होली का त्यौहार मनाने एकदूसरे के घर पर आएंगे।जलकल व नगर निगम के इस रवैए से आक्रोशित मुहल्ले के लोगों का रविवार को धैर्य जवाब दे गया।

लोगों ने हाथों मे नगर निगम व जलकल विभाग के खिलाफ नारे लिखे पोस्टर बैनर लेकर गली पर खडे होकर धरना प्रदर्शन कर नगर निगम व जलकल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

भाजपा नेता प्रकाश वीर आर्य ने कहा कि पिछले एक माह से लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है।शिकायत के बावजूद सीवर लाइन खोलने कोई आ नही रहा।ठेकेदार आधा काम छोडकर गायब है।लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं।

चेताया कि जल्द ही समस्या का निराकरण नही किया गया तो नागरिक नंदलाल चौराहा जाम करने को बाध्य होंगे।प्रदर्शन में सुनील दीक्षित, रेखा खुशवानी, राहुल सिंह चौहान, सुरेश कुमार, शालू आर्य, गोरु मेहता, मंजू कठेरिया आदि रहे।

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...