Kanpur । तृतीय स्वर्गीय धनेश्वरी देवी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत एकादश ने ग्रेजुएट पर नौ रन की रोमांचक जीत हासिल की। प्रिंस की आतिशी शतकीय पारी के बदौलत भारत एकादश ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
मंधना स्थित चंद्रा मैदान में पहले खेलते हुए सलामी बल्लेबाज प्रिंस (133) के बदौलत भारत एकादश ने 35 ओवर में आठ विकेट पर 265 रन बनाए। गेंदबाजी में बिलाल फिरोज ने एक छोर पर सटीक लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
हालांकि एक छोर पर डटे प्रिंस ने शिवा (24), युवराज (29) और अंतिम ओवरों में मनू (23) के साथ छोटी-छोटी साझेदारी कर टीम बड़े स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में ग्रेजुएट एकादश को सलामी बल्लेबाज और गेंदबाजी में धमाल मचाने वाले बिलाल (113) ने शानदार शुरुआत दिलाई।
ग्रेजुएट को जीत तक पहुंचाने से पहले बिलाल आउट हुए और टीम लक्ष्य से नौ रन पीछे रह गई। गेंदबाजी में भारत एकादश की ओर से प्रिंस और दर्श ने दो-दो और मनू तथा देवेंद्र ने एक-एक विकेट चटकाया। मैच में शतक लगाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रिंस को मैन आफ द मैच चुना गया।


