Kanpur । बेसिक शिक्षा विभाग के कल्याणपुर ब्लाक अंतर्गत सिंहपुर न्याय पंचायत में शुक्रवार को वार्षिक खेल आयोजित किए गए। उप्र विद्यालय गंभीरपुर में हुए खेलों में कम्पोजिट स्कूल हिन्दूपुर के राजकुमार चार स्वर्ण पदक जीतकर सर्वश्रेष्ठ एथलीट बने। प्रतियोगिता के समापन पर एबीएसए डा.अनिल कुमार सिंह ने सभी विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर संकुल प्रभारी संजीव वर्मा, रेनू वर्मा, रत्नेश मिश्रा, रिचा सिंह, डा.प्रिया आनंद श्रीवास्तव, आशीष, साधना, कनीज फातिमा आदि मौजूद रहे।
प्राथमिक व जूनियर स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में 50मी. दौड़ में आकाश और सौम्या ने पहला तथा सूर्यांश और पल्लवी ने दूसरा स्थान हासिल किया।
100 मी.दौड़ में सूर्यांश, राजकुमार, नैन्सी, वर्षा ने पहला तथा ओम, रामजी, सोनम, आराध्या को दूसरा स्थान मिला। 200 मी. दौड़ में रौनक, राजकुमार, रेशमा, प्रीति ने पहला तथा वंश, निखिल, आरुषि, नैन्सी ने दूसरा स्थान हासिल किया। लंबी कूद में राजकुमार और अनुष्का ने पहला तथा सौरभ व नैन्सी ने दूसरा स्थान पाया। डिस्कस थ्रो में राजकुमार और पावनी ने पहला, अखिलेश व प्रीति दूसरे स्थान पर रहे। शॉटपुट में साहिल और रिया ने पहला तथा पवन व रश्मी दूसरे स्थान पर रहे।