Kanpur । आगामी मकनपुर मेला को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। बुधवार को पुलिस उपायुक्त पश्चिम एस. एम. क़ासिम आबिदी ने थाना अरौल क्षेत्र में लगने वाले मकनपुर मेला के मद्देनज़र मेला स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कानून-व्यवस्था और यातायात व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान डीसीपी पश्चिम ने संबंधित धर्म गुरुओं से मुलाकात कर मेला आयोजन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखने, यातायात संचालन को सुचारु बनाए रखने और आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेला अवधि के दौरान भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। निरीक्षण के समय अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम और सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर भी मौजूद रहे।


