Wednesday, January 14, 2026
HomeकानपुरKanpur : मकनपुर मेला को लेकर तैयारियां तेज, डीसीपी पश्चिम ने सुरक्षा...

Kanpur : मकनपुर मेला को लेकर तैयारियां तेज, डीसीपी पश्चिम ने सुरक्षा व्यवस्था परखी

Kanpur । आगामी मकनपुर मेला को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। बुधवार को पुलिस उपायुक्त पश्चिम एस. एम. क़ासिम आबिदी ने थाना अरौल क्षेत्र में लगने वाले मकनपुर मेला के मद्देनज़र मेला स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कानून-व्यवस्था और यातायात व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया।

#kanpur

निरीक्षण के दौरान डीसीपी पश्चिम ने संबंधित धर्म गुरुओं से मुलाकात कर मेला आयोजन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखने, यातायात संचालन को सुचारु बनाए रखने और आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेला अवधि के दौरान भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। निरीक्षण के समय अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम और सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर भी मौजूद रहे।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...