Kanpur। पीपीएन कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सोमवार को हुई। इसमें पुरुष वर्ग में अनमोल मिश्रा और महिला वर्ग में प्रीति सिंह को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। 100मी. व 400मी. दौड़ में प्रथम व क्रिकेट प्रतियोगिता में भी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए।
वहीं, प्रीति सिंह ने 400मी. लाॅन्ग जंप, खो-खो, टेबल टेनिस व बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन किया। खो-खो महिला वर्ग में गौरी पांडे, बैडमिंटन में वैष्णवी श्रीवास्तव, कबड्डी में शुभी तिवारी, टेबल टेनिस में भावना सचान ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का स्थान पाया। पुरुष वर्ग की वॉलीबाल में अभिनव यादव, कबड्डी में वैभव सिंह, बैडमिटन में ब्रज गुप्ता ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने।
मुख्य अतिथि अर्जुन अवॉर्ड विजेता व स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की पूर्व निदेशक रचना गोविल व कॉलेज के प्राचार्य अनूप कुमार सिंह ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर सुहेल राजा, प्रो. वंदना द्विवेदी, प्रो. अनुज कुमार मिश्रा, प्रो. विमल जायसवाल, प्रो. देवेश कटियार, प्रो. धनंजय सिंह, प्रो. चंचल शर्मा, प्रो. आरती विश्नोई आदि मौजूद रहे।