Kanpur: पूर्व भारतीय तेज गेंजबाज प्रवीण कुमार बुधवार को देश की सबसे बड़ी शहरी क्रिकेट लीग कानपुर प्रीमियर लीग (KPL) में टीएसएच आर्यनगर फ्रेंचाइजी को सपोर्ट करने के लिए ट्रॉफी टूर में शामिल होंगे।
ग्रीनपार्क स्टेडियम में दो मार्च से शुरू हो रहे केपीएल के लिए इस समय पूरे शहर में क्रिकेट का जुनून छाया हुआ है। केपीएल की चमचाती ट्राफी को पूरे शहर में भ्रमण कराने के लिए सभी छह टीमें प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्रों में ट्राफी टूर कर रही है। मयूर मेरिकल्स कल्याणपुर ने सोमवार तथा प्राइम इंडियंस गोविंद नगर ने मंगलवार को अपना ट्रॉफी टूर किया। वहीं अब बुधवार को टीएसएच आर्यनगर अपने क्षेत्र में लोगों को टीम का समर्थन करने का जोश भरेगी। कार्यक्रम में महापौर प्रमिल पाण्डेय, पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार भी शामिल होंगे।