Tuesday, January 13, 2026
HomeखेलKanpur : रीया भाटी-सान्वी भाटिया की दमदार बल्लेबाजी से यूपी विजयी

Kanpur : रीया भाटी-सान्वी भाटिया की दमदार बल्लेबाजी से यूपी विजयी

Kanpur । बीसीसीआई की वुमंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पुडुचेरी को 189 रन के भारी अंतर से पराजित किया। यूपी की इस बड़ी जीत में बल्लेबाजी में रिया भाटी के शतक और सान्वी भाटिया की अर्द्धशतकीय पारी के साथ ही गेंदबाजों के सटीक प्रदर्शन ने अहम भूमिका निभाई।

वडोदरा स्थित वडोदरा क्रिकेट अकादमी मैदान पर खेले गए मुकाबले में यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 317 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से रिया भाटी ने 119 गेंदों पर 19 चौकों की मदद से 140 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। उनके साथ सान्वी भाटिया ने 50 गेंदों पर आठ चौकों के सहारे नाबाद 64 रन बनाकर पारी को मजबूती प्रदान की।

पुडुचेरी की ओर से बीएम श्रीनंदिनी ने तीन, श्रीहर्षनी देवी ने दो और हरिप्रिया ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुडुचेरी की टीम यूपी की घातक गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी और 47.2 ओवर में मात्र 128 रन पर सिमट गई।

पुडुचेरी की ओर से बीएम श्रीनंदिनी ने सर्वाधिक 48 रन, जबकि दनुश्री शिवरमन ने 23 रन बनाए। यूपी की गेंदबाजी में कानपुर की सिद्धि मिश्रा और सुप्रिया ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि खुशी त्यागी, जान्ह्ववी, चांदनी, भारती और प्रियांशी ने एक-एक सफलता हासिल की। इस जीत के साथ ही उत्तर प्रदेश ने इलीट ग्रुप-ए में 12 अंक अर्जित कर दूसरा स्थान पक्का कर लिया है। वहीं, चार मैचों में चार जीत के साथ महाराष्ट्र की टीम 16 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...